तेरापंथ महिला मंडल के  विविध आयोजन

संस्थाएं

तेरापंथ महिला मंडल के विविध आयोजन

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा निर्देशित 'नाजुक सा रिश्ता ननद-भाभी का' कार्यशाला का आयोजन तेरापंथ सभा भवन, मुलुंड में तेरापंथ महिला मंडल मुलुंड द्वारा किया गया। पुष्पा सिंघवी ने नमस्कार महामंत्र का उच्चारण किया। तेरापंथ महिला मंडल मुलुंड की बहनों ने प्रेरणा गीत का संगान किया। अध्यक्षा निर्मला सिंघवी ने सभी बहनों का स्वागत किया एवं मुलुंड तेरापंथ महिला मंडल की नई कार्यकारिणी टीम की घोषणा की। कार्यशाला से संबंधित विषयवस्तु से सभी को अवगत कराया गया। ननद भाभी के बारे में अपने भावों का सुंदर चित्रण संभागी बहनों के समक्ष प्रस्तुत किया गया। कार्यशाला में ननद-भाभी की जोड़ियां ने बहुत ही उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया। प्रतिभागी जोड़ियां ने कविता, नाटिका, हास्य-व्यंग्य एवम् संवाद के माध्यम से सुंदर और रोचक प्रस्तुति दी। निर्णायक की अहम् भुमिका कुसुम इंटोदिया व मधु चोरड़िया ने निभाई। जिसमें चयनित प्रथम पुष्पा बडाला-लीला चौरड़िया, द्वितीय अरुणा बांठिया-रेणुका कोठारी, तृतीय अल्पा पटवारी-वनीता पटवारी एवं शिल्पा मेहता को सम्मानित किया गया। कार्यशाला का संचालन डॉ. भारती पीपाड़ा ने किया। आभार ज्ञापन उपाध्यक्षा सुनीता सिंघवी ने किया।