नारी जाति के लिए आदर्श बनी साध्वी प्रमुखा कनकप्रभा

संस्थाएं

नारी जाति के लिए आदर्श बनी साध्वी प्रमुखा कनकप्रभा

बालोतरा। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार तेरापंथ महिला मंडल बालोतरा के तत्वावधान में शासनमाता साध्वीप्रमुखा कनकप्रभा जी की द्वितीय वार्षिक पुण्यतिथि के अवसर पर जाप का कार्यक्रम न्यू तेरापंथ भवन में 'शासनश्री' साध्वी सत्यप्रभाजी ठाणा-4 के सानिध्य में संपादित हुआ। नमस्कार महामंत्र के संगान के बाद उपस्थित भाई-बहिनों एवं ज्ञानशाला के बच्चों द्वारा 'ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं शासनमात्रै नमः' का सामूहिक जाप किया गया।
इस अवसर पर 'शासनश्री' साध्वी सत्यप्रभा जी ने कहा कि साध्वीप्रमुखा कनकप्रभा जी ने तेरापंथ धर्म संघ और नारी विकास के लिए खूब काम किया। उन्होंने साहित्य का निर्माण कर समाज को नयी प्रेरणा प्रदान की। नारियों को कुप्रथा के भंवर से निकालकर समाज के क्षेत्र में आगे लाने का अथक प्रयास किया। साध्वीवृंद द्वारा शासनमाता को समर्पित एक सामूहिक गीतिका प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर भाई-बहिनों ने एकासन तप, उपवास जमीकंद त्याग आदि विभिन्न त्याग प्रत्याख्यान भी किये। कार्यक्रम में अध्यक्ष निर्मला संकलेचा आदि पदाधिकारी, एवं श्रावक-श्राविका समाज की उपस्तिति थी। कार्यक्रम का संचालन मंत्री रेखा बालड़ ने किया। आभार ज्ञापन कोषाध्यक्ष पुष्पा सालेचा ने किया।