कैंसर अवेयरनेस कार्यक्रम का हुआ आयोजन

संस्थाएं

कैंसर अवेयरनेस कार्यक्रम का हुआ आयोजन

इरोड । तेरापंथ महिला मंडल इरोड द्वारा कैंसर अवेयरनेस कार्यक्रम का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया। नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम प्रारम्भ करने के पश्चात मंडल की बहनों ने प्रेरणा गीत का संगान किया। सभी शाखाओं से समागत महिला मंडल की अध्यक्षाओं का स्वागत किया गया। स्थानीय तेरापंथ महिला मण्डल की अध्यक्षा पिंकी भंसाली ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में सर्व प्रथम ‘जीत की कहानी, अपनी जुबानी’ के तहत कैंसर सर्वाइवर्स भारती डागा व सुंदरी जैन ने अपने अनुभव व्यक्त किए। सेंथिल हॉस्पिटल की डॉ. गोकुल प्रिया ने लोगों को कैंसर के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि दो प्रकार के कैंसर, ब्रेस्ट और सर्वाइकल, महिलाओं में तेजी से फैलते जा रहे हैं। समय पर इनका पता लग जाने पर इलाज भी हो सकता है। मण्डल अध्यक्षा पिंकी भंसाली एवं उपाध्यक्ष मंजू बोथरा ने डॉक्टर्स का सम्मान किया। लगभग 100 बहनों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम का सुंदर संचालन प्रज्ञा सुराणा ने किया।