भगवान महावीर जन्म कल्याणक दिवस पर िवभिन्न कार्यक्रम
समाधि केन्द्र बीदासर में 2623वां महावीर जन्म कल्याणक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर ‘शासनश्री’ साध्वी साधनाश्रीजी, साध्वी विमलप्रभाजी, ‘शासनश्री’ साध्वी मदनश्रीजी ने गीत के द्वारा अपनी भावाभिव्यक्ति दी। ‘शासनश्री’ साध्वी अमितप्रभाजी ने भगवान महावीर के सिद्धांतों को प्रकाशित किया। केन्द्र व्यवस्थापिका साध्वी कार्तिकयशाजी ने इस अवसर पर तीन बातों पर ध्यान केन्द्रित किया- कि भगवान महावीर क्या थे, हम क्या हैं और हमें क्या बनना है। महावीर एक प्रज्ज्वलित ज्योति थे, हम बुझे हुए दीपक हैं और हमें ज्योतिर्मान बनना है। भगवान महावीर के सिद्धांतों को समझकर हम भी महावीर बनने की दिशा में आगे बढें। साध्वियों ने चम्पू चित्र के द्वारा सुन्दर प्रस्तुति दी। ज्ञानशाला के बच्चों ने भगवान महावीर की जीवन झांकी को आकर्षक रूप में प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की मंगल शुरुआत तेरापंथ महिला मंडल की गीतिका प्रस्तुति द्वारा हुई। इस अवसर पर सभा के पूर्व मंत्री अजित बैंगानी, महिला मंडल अध्यक्षा मंजु बोथरा तथा कन्या मंडल संयोजिका मेघा बैंगानी ने अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का संचालन भावना दूगड़ ने किया।