जैन विद्या कार्यशाला-2021 बैनर अनावरण

संस्थाएं

जैन विद्या कार्यशाला-2021 बैनर अनावरण

अहमदाबाद

अभातेयुप एवं समण संस्कृति संकाय, जैन विश्‍व भारती, लाडनूं के संयुक्‍त तत्त्वावधान में आयोजित जैन विद्या कार्यशाला-2021 का बैनर अनावरण तेयुप द्वारा शासनश्री साध्वी सरस्वती जी एवं शासनश्री साध्वी रतनश्रीजी के सान्‍निध्य में एवं अगले दिन शासनश्री साध्वी रामकुमारी जी के सान्‍निध्य में किया गया।
नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए तेयुप अध्यक्ष पंकज डांगी, अभातेयुप सदस्य अपूर्व मोदी, दिनेश बुरड़ एवं उपस्थित समस्त पदाधिकारीगण एवं कार्यशाला संयोजकों ने साध्वीश्री जी के सम्मुख जैन विद्या कार्यशाला-2021 के बैनर का अनावरण किया। साध्वी सरस्वती जी ने उच्चारण शुद्धि का विशेष ध्यान रखते हुए जैन विद्या कार्यशाला में सभी को जुड़ने का प्रेरणा पाथेय प्रदान किया। शासनश्री साध्वी रतनश्री जी ने जैन विद्या कार्यशाला-2020-2021 आचार्यश्री महाश्रमण की अनुपम कृति तीन बातें ज्ञान की पर आधारित है। साध्वीश्री जी ने रोचक कहानी के माध्यम से सभी को कार्यशाला में जुड़ने के लिए प्रेरित किया। शासनश्री साध्वी रामकुमारी जी ने जैन विद्या कार्यशाला में अधिकाधिक युवकों को जुड़ने के लिए प्रेरणा दी। जैन विद्या परीक्षा में 1100 व्यक्‍तियों को जोड़ने का लक्ष्य दिया।
तेयुप अध्यक्ष पंकज डांगी ने अध्यक्षीय वक्‍तव्य देते हुए जैन विद्या कार्यशाला-2021 के बारे में जानकारी दी। साथ ही सभी संयोजकों और साथी सदस्यों को गत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी 1000 से अधिक जैन विद्या के फार्म भरवाने का आह्वान किया। अभातेयुप सदस्य अपूर्व मोदी ने अहमदाबाद परिषद की शाब्दिक प्रशंसा करते हुए सभी को कार्यशाला में सहभागी बनने को प्रोत्साहित किया। अभातेयुप सदस्य एवं व्यक्‍तित्व कार्यशाला के सह-प्रभारी दिनेश बुरड़ ने अपने भावों की अभिव्यक्‍ति देते हुए कार्यशाला को अपने ज्ञान में अभिवृद्धिकारक बताया और सभी को कार्यशाला का लाभ लेने के लिए उत्साहित किया। तेयुप अध्यक्ष ललित मंगवानी ने जैन विद्या कार्यशाला-2021 की विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम का संचालन तेयुप मंत्री संदीप मांडोत ने किया। कार्यक्रम में तेयुप उपाध्यक्ष अरविंद संकलेचा, ललित बेगवानी, सहमंत्री सागर सालेचा आदि अनेक पदाधिकारीगण एवं कार्यसमिति सदस्यों की उपस्थित रही।