परीक्षाओं में बच्चे तनाव मुक्त कैसे रहें?

संस्थाएं

परीक्षाओं में बच्चे तनाव मुक्त कैसे रहें?

शिवकाशी। मुनि रश्मिकुमार जी के सान्निध्य में तेरापंथ महिला मंडल द्वारा ‘परीक्षाओं में बच्चे तनाव मुक्त कैसे रहें’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की शुरुआत प्रेरणा गीत से की गई। मुनि रश्मिकुमार जी ने सभी को प्रेरणा दी कि परीक्षा के दिनों में बच्चों को नमक का सेवन कम करना चाहिए, ईशान कोण या पूर्व दिशा की ओर मुंह करके पढ़ना चाहिए, ओम ध्वनि का उच्चारण करना चाहिए, हर समय हमें प्रसन्न रहना चाहिए अर्थात् दिमाग को ठंडा रखना चाहिए। मुनिश्री कहा इन बातों को पालन करके बच्चे 100% तनाव मुक्त रह सकते हैं। मुनि प्रियांशुकुमार जी कहा कि विराट कोहली जो 12वीं फेल हैं पर आज उन्हें कौन नही जानता? परीक्षा में 99% या 100% मायने नहीं रखता, आपका लक्ष्य मायने रखता है। इस कार्यशाला में अन्य समाज के लोग भी उपस्थित हुए।