नूतन गृह प्रवेश
हैदराबाद। लाडनूं निवासी हैदराबाद प्रवासी अमराव सिंह भूतोड़िया एवं उनके पुत्र राजेश भूतोड़िया का नूतन गृह प्रवेश जैन संस्कार विधि द्वारा संपादित किया गया। जैन संस्कारक ललित लूणिया एवं जिनेंद्र बैद ने सभी मंगल मंत्रोच्चार से कार्यक्रम को कुशलतापूर्वक पूर्ण किया।