नूतन प्रतिष्ठान
सूरत। सेमड़ निवासी सूरत प्रवासी भंवरलाल तलेसरा के सुपुत्र अशोक तलेसरा के नूतन प्रतिष्ठान का शुभारम्भ जैन संस्कार विधि से संस्कराक मनीषकुमार मालू, गौतमचंद वेदमुथा ने सम्पूर्ण विधि व मंगलमंत्रोच्चार से सानन्द संपन्न करवाया। संस्कारकों की प्रेरणा से सभी ने अपने सामर्थ्य अनुसार त्याग प्रत्याख्यान किए।