कैंसर जागरूकता अभियान एवं पौध  को सींचे कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

कैंसर जागरूकता अभियान एवं पौध को सींचे कार्यशाला का आयोजन

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में तेरापंथ महिला मंडल हैदराबाद के द्वारा ‘कैंसर जागरूकता अभियान’ व ‘पौध को सींचे’ सेमिनार का आयोजन ‘शासनश्री’ साध्वी शिवमाला जी आदि ठाणा-४ के सान्निध्य में हुआ। साध्वी श्री जी के मंत्रोच्चार द्वारा कार्यशाला का शुभारम्भ हुआ। मंगलाचरण के रूप में प्रेक्षाध्यान गीत का संगान साध्वीवृंद द्वारा किया गया। अध्यक्ष कविता आच्छा के स्वागत भाषण के पश्चात् साध्वी अर्हमप्रभा जी ने अपने वक्तव्य में प्रेक्षाध्यान की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने स्मरणशक्ति विकास, आत्मविश्वास जागरण, सकारात्मक सोच, खानपान में शुद्धि आदि के अभ्यास करते रहने की सलाह दी। साध्वीश्री ने कहा कि बच्चों को इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स से दूर रखा जाए और समय पर सोना, समय पर उठना तथा नौ-नौ बार ॐ या अर्हम् ध्वनि दोनों समय करें तो उनकी स्मृति का विकास तेजी से हो सकता है।
साध्वी अमितरेखा जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि हमें भोगों से दूर रहना चाहिए, क्योंकि हम जो भोग भोगते हैं, उनसे भी कर्मों का बंधन होता है। अतः हमें अपना समय जप-तप आदि में लगाना चाहिए। सेमिनार के दूसरे चरण में कैंसर जागरूकता अभियान ‘जीत की कहानी, अपनी जुबानी', ‘मुश्किल है पर नामुमकिन नहीं’ इसी लक्ष्य को आधार बनाकर जो बहिनें अपने मनोबल से कैंसर को जीत सकी उन्होंने अपने अनुभव और संस्मरणों के माध्यम से अन्य बहिनों से अनुरोध किया कि हमें कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से डरना नहीं है, लड़‌ना है। देव, गुरु धर्म पर अटूट श्रद्धा रखते हुए जो ईलाज डॉक्टर बताये वो जरूर लेना चाहिए। इधर-उधर की बातों में विश्वास न करें और अपने स्वास्थ्य के प्रति हमेशा जागरूक रहें।