तेरापंथ महिला मंडल के विविध आयोजन
तेरापंथ महिला मंडल इरोड द्वारा पौध को सींचें कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम का प्रारंभ नमस्कार महामंत्र से किया गया। महिला मंडल की बहनों ने प्रेरणा गीत का संगान किया। मोटीवेशनल स्पीकर पिंकी बंसल ने आज के युग में परीक्षा को लेकर बच्चों तथा अभिभावकों में होने वाले तनाव के कारणों पर चर्चा की। ऐसे वक्त में बच्चों को रिलेक्स और स्ट्रेस फ्री रहने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातें बताईं। पिंकी भंसाली ने कहा कि माता-पिता एक माली के समान होते हैं, जो अपने बच्चों में संस्कारों का सिंचन करते हैं। अच्छे संस्कारों से सुसज्जित बच्चा जब आगे बढ़ता है तो निःसंदेह परिवार, समाज और राष्ट्र को सशक्त बनाता है। पिंकी भंसाली की अध्यक्षता में सफ़ल आयोजन हुआ। मंडल की मंत्री पूनम दुगड़ ने सभी का आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रज्ञा सुराणा द्वारा किया गया।