नामकरण संस्कार
नोएडा। लूणकरणसर निवासी नोएडा प्रवासी इंद्रचंद-अनीता चोपड़ा की सुपौत्री, अनिल-प्रतिभा चोपड़ा की सुपुत्री का नामकरण जैन संस्कार विधि से किया गया। संस्कारक राकेश जैन, तेयुप अध्यक्ष जयंत सुराणा, बजरंग डोसी एवं छतरसिंह चौरड़िया ने मंगलभावना यंत्र की विधिवत स्थापना कराई एवं पूरे विधि विधान व मंगल मंत्रोच्चार से नामकरण सानन्द संपादित करवाया।