दुगड़ कुल पर आशीर्वर बरसाओ
पूज्य प्रवर के अवतरण दिवस पर चारों और खुशहाली है,
नेमानंदन के आभामंडल की चमक निराली है।
दिव्य लोक से दृश्य देख झूमर नेमा मुस्काए हैं,
मानवता के मसीहा के दर्शन पा सब हरसाए हैं।
दुगड़ कुल पर आशीर्वर बरसाओ,
नित दर्शन दे सबके नैनों की प्यास बुझाओ ।
- बिमला देवी दुगड़, भाभी