केंद्रीय संस्थाओं की ओर से भावपूर्ण अभिवंदना स्वर
आचार्य श्री महाश्रमण जी के ५१ वें दीक्षा महोत्सव (युवा दिवस) के परम पावन अवसर पर कोटि-कोटि वंदन-अभिनंदन। आचार्यप्रवर हम यही कामना करते हैं कि आप स्वस्थ रहें, निरामय रहें और युगों-युगों तक धर्मसंघ और मानव जाति को जीवन की सही राह प्रदान कराते रहें। आपके संयम पर्याय के शतक के हम साक्षी बनें, यही कामना। संघ पुरुष शतायु हो। संघ पुरुष चिरायु हो।