पाणिग्रहण संस्कार
नालासोपारा, मुंबई। तेरापंथ युवक परिषद नालासोपारा, मुंबई के अंतर्गत शांताबाई पन्नालाल मांडोत की सुपुत्री मीनाक्षी मांडोत एवं किशन हिरण के सुपुत्र राहुल हिरण का विवाह संस्कार जैन संस्कार विधि से संस्काराक सौरभ जैन, पारस बापना, अरविंद धाकड़ ने संपूर्ण विधि विधान, मंगल मंत्रोच्चार, मंगलमय गीतिकाओं के संगान के साथ विवांता बैंक्वेट हॉल, नालासोपारा के प्रांगण में संपन्न करवाया।