पाणिग्रहण संस्कार

विविध

गंगाशहर।

पाणिग्रहण संस्कार

गंगाशहर। गंगाशहर निवासी श्रीपाल कोचर के सुपुत्र पंकज कोचर का शुभ विवाह बीकानेर निवासी सेवाराम सोनगरा की सुपुत्री कमला सोनगरा के साथ जैन संस्कार विधि से सानंद संपन्न हुआ। संस्कारक रतनलाल छल्लाणी, विनीत बोथरा, देवेन्द्र डागा, रोहित बैद ने विवाह संस्कार का आयोजन विधि विधान पूर्वक तथा मांगलिक मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न करवाया।