गणाधिपति पूज्य गुरुदेव आचार्यश्री तुलसी के महाप्रयाण दिवस पर विविध आयोजन

संस्थाएं

गणाधिपति पूज्य गुरुदेव आचार्यश्री तुलसी के महाप्रयाण दिवस पर विविध आयोजन

आचार्य श्री तुलसी 20वीं सदी के विलक्षण संत थे, युगीन समस्याओं से लोहा लेने वाले लोह पुरुष थे। गगन की विशालता और सागर की गंभीरता को उपमित करने के लिए कोई उपमा नहीं है वैसे ही आचार्य तुलसी के व्यक्तित्व एवं कर्तृत्व को किसी भी उपमा से उपमित नहीं किया जा सकता। उपरोक्त विचार 'शासनश्री' साध्वी कमलप्रभाजी ने छोटी खाटू तेरापंथ सभा भवन में समायोजित आचार्य तुलसी महाप्रयाण दिवस एवं पावस प्रवेश पर आयोजित स्वागत कार्यक्रम में अभिव्यक्त किये। साध्वीश्री ने कहा यह स्वागत मेरा नहीं गुरु दृष्टि का हो रहा है। इस अवसर पर महिला मंडल द्वारा सुमधुर गीतिका प्रस्तुत की गई। तेरापंथ सभा अध्यक्ष डालमचंद धारीवाल, पूर्व अध्यक्ष ताराचंद धारीवाल, महिला मंडल मंत्री पूजा सेठिया, रुचिका जैन, अणुव्रत समिति अध्यक्ष भंवरलाल टाक, मंजू देवी फूलफगर, दीपक बेताला आदि ने आचार्यश्री तुलसी को श्रद्धा सुमन समर्पित करते हुए साध्वीश्री जी का स्वागत भी किया। साध्वी शताब्दीप्रभाजी ने आचार्य श्री तुलसी व अणुव्रत की प्रासंगिकता को बताया। कार्यक्रम का मंगलाचरण गुलाब देवी बैद, आभार ज्ञापन सभा मंत्री राजेश बेताला एवं कार्यक्रम का संचालन सहमंत्री विकास सेठिया ने किया।