सभी संस्थाएं मिलकर करें कार्य
मुनि प्रशांत कुमार जी के सान्निध्य में श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, गुवाहाटी (सत्र 2024-26) एवं तेरापंथ युवक परिषद, गुवाहाटी (सत्र 2024-25) का शपथ विधि समारोह भगवान महावीर धर्मस्थल में जैन संस्कार विधि से आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुनिश्री द्वारा नमस्कार महामंत्र से किया गया। सभा गीत एवं विजय गीत का संगान विनीत चिंडालिया एवं साथियों ने किया। श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन एवं स्वागत भाषण सभाध्यक्ष बजरंगकुमार सुराणा ने दिया तथा नवनिर्वाचित अध्यक्ष बाबूलाल सुराणा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई। तत्पश्चात उपाध्यक्ष पवन जम्मड़ व रायचन्द पटावरी, मंत्री राजकुमार बैद, सहमंत्री राकेश जैन व अशोक बोरड़, कोषाध्यक्ष छत्तरसिंह भादानी व संगठन मंत्री बिनोद बोरड़ को महासभा के उपाध्यक्ष विजय चोपड़ा ने तथा 42 सदस्यीय कार्यकारिणी सदस्यों को सभा के चुनाव अधिकारी मनोज नाहटा ने शपथ ग्रहण करवाई।
तेयुप अध्यक्ष जयंत सुराणा ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष सतीश भादानी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। तत्पश्चात उपाध्यक्ष विकास नाहटा व नवीन भंसाली, मंत्री पंकजसेठिया, सहमंत्री गौतम बैद व राहुल नाहटा, कोषाध्यक्ष मुकेश बरड़िया तथा संगठन मंत्री अंकुश महणोत को तेयुप चुनाव अधिकारी सुशील डागा ने शपथ दिलाई। साथ ही समस्त कार्यकारिणी सदस्यों को पूर्व अध्यक्ष एवं टीपीएफ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्मल कोटेचा ने शपथ दिलवाई। दोनों संस्थाओं ने नवनिर्वाचित अध्यक्षों को कार्यभार हस्तांतरित किया। तत्पश्चात मुनिवृंद ने अपने वक्तव्य में सभी से समाज में समन्वय का परिचय देने एवं सभी संस्थाओं के साथ मिलकर कार्य करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर नवनिर्वाचित सभाध्यक्ष बाबूलाल सुराणा एवं तेयुप नवनिर्वाचित अध्यक्ष सतीश भादानी का विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों ने स्वागत-अभिनंदन किया। कार्यक्रम का संचालन सभा के कार्यकारिणी सदस्य राजेश जम्मड़ ने किया। धन्यवाद ज्ञापन नव मनोनीत मंत्री राजकुमार बैद ने किया।