तेरापंथ महिला मंडल के विविध आयोजन
अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में तेरापंथ महिला मंडल तिरुपुर की आयोजना में गणाधिपति गुरुदेव श्री तुलसी के 28वें महाप्रयाण दिवस को 'विसर्जन दिवस' के रूप में मुनि रश्मिकुमार जी के सान्निध्य में तेरापंथ भवन, तिरुपुर में मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ तुलसी अष्टम से किया गया। महिला मंडल की बहनों द्वारा प्रेरणा गीत के संगान के पश्चात सभी भाई-बहनों द्वारा सामूहिक जप किया गया। अध्यक्षा नीता सिंघवी ने सभी का स्वागत किया। मुनि रश्मिकुमारजी ने कहा कि गणाधिपति पूज्य गुरुदेव तुलसी स्वयं विसर्जन के प्रतीक थे। उन्होंने अपने जीवन में आचार्य पद का विसर्जन कर समाज के सामने बहुमूल्य उदाहरण पेश किया। विसर्जन के अनेक रूप हैं- हमें अपनी बुराइयों का, कषायों का, ममत्व का विसर्जन करना है। हमें अपने भीतर अनासक्ति के भावों को लाना है और अपनी चेतना का विकास करना है। मुनि प्रियांशुकुमारजी ने कहा कि विसर्जन केवल पद का नहीं होता, अपनी बुराइयों का त्याग करना, मस्तिष्क में चल रहे बुरे विचारों को छोड़ना भी विसर्जन ही कहलाता है। कार्यक्रम का कुशल संचालन व आभार ज्ञापन मंत्री प्रीति भंडारी ने किया।