सफल बनने के लिए अपनाएं जीवन विज्ञान

संस्थाएं

सफल बनने के लिए अपनाएं जीवन विज्ञान

तिरुवतियुर/चेन्नई। साध्वी डॉ. गवेषणाश्रीजी ने महावीर जैन विद्यालय, तिरुवतियुर, चेन्नई में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जीवन में समस्या आती है, लेकिन हम डिगे नहीं, झुके नहीं, अपितु उनका सामना करें और आगे बढ़ते जाएं। साध्वीश्री ने बालक-बालिकाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन को सफलतम बनाने के लिए आचार्य तुलसी द्वारा प्ररुपित अणुव्रत और जीवन विज्ञान को अपनाना होगा। उसके लिए आवश्यक है लक्ष्य का निर्धारण, इच्छाशक्ति और संकल्पशक्ति। अन्त में साध्वीश्री ने स्मृति विकास, क्रोध शमन, मन की एकाग्रता इत्यादि के लिए प्रैक्टिकल प्रयोग से बच्चों को लाभान्वित किया। अणुव्रत आचार संहिता के माध्यम से व्यसनों से दूर रहने का प्रत्याख्यान करवाया। साध्वी दक्षप्रभा ने भावपूर्ण गीतिका प्रस्तुत की। तेरापंथ सभा के मंत्री प्रमोद आच्छा ने साध्वीश्री का परिचय दिया। जैन हाईस्कूल के अध्यक्ष पारसमल भंसाली ने स्वागत एवं कृतज्ञता ज्ञापित की।