तेरापंथी सभा का शपथ ग्रहण समारोह

संस्थाएं

तेरापंथी सभा का शपथ ग्रहण समारोह

महातपस्वी आचार्यश्री महाश्रमणजी की सुशिष्या समणी निर्देशिका कमलप्रज्ञा जी, समणी करुणाप्रज्ञा जी व समणी सुमनप्रज्ञा जी के सान्निध्य में श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा का शपथ विधि समारोह संपन्न हुआ। समणीजी द्वारा नवकार मंत्र से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। उपासक पानमल नाहटा ने सभा गीत का संगान किया। जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनसुखलाल सेठिया द्वारा श्रावक निष्ठा पत्र वाचन के उपरांत सत्र 2024-2026 हेतु चयनित अध्यक्ष मुकेश सेठिया को राष्ट्रीय अध्यक्ष मनसुखलाल सेठिया व निवर्तमान अध्यक्ष मोहनलाल सिंघी ने शपथ ग्रहण करवाई। तत्पश्चात नव अध्यक्ष ने अपने टीम की घोषणा करते हुए उपाध्यक्ष प्रथम मालचंद सिंघी, उपाध्यक्ष द्वितीय चैनरूप चौरड़िया, मंत्री रणजीत दूगड़, उपमंत्री प्रथम सुनील कोठारी, उपमंत्री द्वितीय मनीष सेठिया, कोषाध्यक्ष प्रकाश सुराणा, संगठन मंत्री मनोज दूगड़ व कार्यकारिणी सदस्यों के नामों की घोषणा की। समणी कमलप्रज्ञाजी ने अपने कहा कि गुरुदेव के इंगित अनुसार सभा की नई टीम कार्य करते हुए स्वयं का विकास करे, समाज का विकास करे व संघ प्रभावना में हेतुभूत बने। समणी करुणाप्रज्ञा जी ने भी विचार व्यक्त किये। समणी सुमनप्रज्ञाजी ने सुमधुर गीतिका का संगान किया। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनसुखलाल सेठिया ने अपने वक्तव्य में नवगठित टीम को शुभकामना देते हुए महासभा के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की, धर्म संघ की गरिमा को अक्षुण्ण बनाए रखने का आह्वान किया व क्षेत्रीय स्तर पर किए जाने वाले कार्यों हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया।
महासभा के संरक्षक मोहनलाल सिंघी, तेममं अध्यक्षा ललिता सिंघी, तेयुप अध्यक्ष विकास नौलखा, कटक मारवाड़ी समाज के सचिव हेमंत अग्रवाल आदि ने शुभकामनाएं ज्ञापित की। उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन व मारवाड़ी युवा मंच ने नव अध्यक्ष का सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन सभा के निवर्तमान मंत्री चैनरूप चौरड़िया ने किया।