किशोर मंडल द्वारा शेयर वार का भव्य आयोजन

संस्थाएं

किशोर मंडल द्वारा शेयर वार का भव्य आयोजन

सूरत। तेरापंथ युवक परिषद सूरत एवं तेरापंथ किशोर मंडल सूरत द्वारा 'SHARE WARS' कार्यक्रम का आयोजन महावीर कॉलेज ऑडिटोरियम किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किशोरों एवं युवाओं को शेयर बाजार के बारे में जानकारी देना था जिसके लिए एसडी जैन इंटरनेशनल स्कूल के सॉफ्टवेयर के माध्यम से 7 दिन के मार्केट में ट्रेडिंग से लोगों को जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में मार्केट के उतार-चढ़ाव और मार्केट में आए बदलाव के समय क्रय-विक्रय की जानकारी प्रदान की गयी। इस कार्यक्रम में 100 प्रतिभागियों के अतिरिक्त 150 से भी अधिक लोगों ने भी भाग लिया। मुख्य वक्ता सीए प्रवीण जैन ने शेयर बाजार के विषय में अमूल्य जानकारी देते हुए कहा कि शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट की सोच से इन्वेस्ट करना चाहिए। ट्रेडिंग और शॉर्ट टर्म में जहां तक हो बचना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन जिनेश सिपानी, भव्य बोथरा, धैर्य गोठी, प्रथम संकलेचा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अभातेयुप सदस्य मनीष मालू, पवन फुलफगर, प्रकाश छाजेड़ एवं तेयुप अध्यक्ष सचिन चंडालिया, पदाधिकारी, परिषद् सदस्य, ब्लू ब्रिगेड एवं किशोर मंडल सदस्यों के साथ श्रावक समाज की अच्छी उपस्थिति रही। आभार ज्ञापन मंत्री श्रेयांस सिरोहिया ने किया।