संस्कार निर्माण शिविर में किए विशेष प्रयोग एवं संकल्प

संस्थाएं

संस्कार निर्माण शिविर में किए विशेष प्रयोग एवं संकल्प

साध्वी उदितयशाजी के सान्निध्य में एवं श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, राजाराजेश्वरी नगर के तत्वावधान में 8 से 14 आयु वर्ग के बच्चों हेतु संस्कार निर्माण शिविर का आयोजन किया गया। नमस्कार महामंत्र के साथ शिविर का शुभारंभ हुआ। अध्यक्ष राकेश छाजेड़ ने बच्चों का स्वागत कर ज्ञानशाला प्रशिक्षिकाओं की सेवा के प्रति आभार व्यक्त किया एवं अपने कार्यकाल का शुभारंभ ज्ञानशाला के शिविर से करवाने हेतु साध्वीश्री के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। साध्वी उदितयशाजी ने नमस्कार महामंत्र की कहानी को बहुत ही सुंदर एवं रोचक तरीके से बताया एवं बच्चों को प्रतिदिन नमस्कार महामंत्र जप की प्रेरणा दी। साध्वी संगीतप्रभाजी ने तेरापंथ के 11 आचार्यों पर आधारित गेम खिलाए, विजेताओं को सभा द्वारा पुरस्कृत किया गया। साध्वीश्री ने बच्चों के मस्तिष्क को सक्रिय बनाने के लिए प्रैक्टिकल प्रयोग एवं संकल्प करवाए। ज्ञानशाला संयोजिका प्रिया छाजेड़, केंगेरी की संयोजिका पूनम दक एवं विजयनगर से पधारी प्रशिक्षिकाओं ने अपने विचार रखे। ज्ञानशाला संयोजिकाओं एवं सभा मंत्री गुलाब बाँठिया ने शिविरार्थियों को उपहार आदि देकर उत्साहवर्द्धन किया।