
विविध
नामकरण संस्कार
वापी। राजगढ़(सादुलपुर) निवासी बेटनोटी, उड़ीसा प्रवासी ललित जैन (मुसरफ) के सुपुत्र एवं राकेश एवं जयश्री जैन के नवजात शिशु का नामकरण जैन संस्कार विधि द्वारा सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम को जैन संस्कारक संजय भंडारी एवं कुलदीप कोठारी ने संपादित करवाया।