गणाधिपति पूज्य गुरुदेव आचार्यश्री तुलसी के महाप्रयाण दिवस पर विविध आयोजन

संस्थाएं

गणाधिपति पूज्य गुरुदेव आचार्यश्री तुलसी के महाप्रयाण दिवस पर विविध आयोजन

तेरापंथ के नवमाधिशास्ता पूज्य गणाधिपति गुरुदेव श्री तुलसी के 28वें महाप्रयाण दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सान्निध्य प्रदान करते हुए डा. साध्वी कुन्दनरेखाजी ने कहा कि आचार्य तुलसी विकास के प्रेरणा पुरुष थे। उन्होंने तेरापंथ धर्मसंघ को अनेकों आयाम दिए। इस अवसर पर साध्वी सौभाग्ययशा, साध्वी कल्याणयशा समणी जयन्तप्रज्ञा, समणी सन्मतिप्रज्ञा ने आचार्य तुलसी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला। मंगलाचरण मध्य दिल्ली महिला मंडल ने तथा आचार्य तुलसी के अवदानों पर एक झांकी दक्षिण दिल्ली महिला मंडल ने प्रस्तुत की। दिल्ली सभा की ओर से उपाध्यक्ष गिरीश जैन, तेयुप की ओर से अमित डुंगरवाल, मध्य दिल्ली महिला मण्डल की अध्यक्षा दीपिका छल्लाणी, टी.पी.एफ. व भगवान महावीर मेमोरियल से सम्पतमल नाहटा, अणुव्रत न्यास के डालमचन्द बैद, अणुविभा के मुख्य न्यासी तेजकरण सुराणा आदि ने आचार्य तुलसी के महान अवदानों पर प्रकाश डाला। खटेड़ परिवार के सदस्य प्रदीप खटेड़ ने गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन दिल्ली सभा के महामंत्री प्रमोद घोड़ावत व आभार ज्ञापन मंत्री विकास बोथरा ने किया।