गणाधिपति पूज्य गुरुदेव आचार्यश्री तुलसी के महाप्रयाण दिवस पर विविध आयोजन

संस्थाएं

गणाधिपति पूज्य गुरुदेव आचार्यश्री तुलसी के महाप्रयाण दिवस पर विविध आयोजन

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मण्डल के तत्वावधान में तेरापंथ महिला मण्डल की आयोजना में एवं नार्थटाउन तेरापंथ परिवार के प्रायोजकत्व में साध्वी डॉ. गवेषणाश्री जी ठाणा 4 के सान्निध्य में 'विसर्जन दिवस' मनाया गया। साध्वीश्री ने कहा कि मोमबत्ती स्वयं जलकर दूसरों को प्रकाश देनी है, सोना तपकर चमक को प्राप्त होता है, चंदन घिसने पर खुशबू प्रदान करता है। आचार्य श्री तुलसी का जीवन भी मोमबत्ती, स्वर्ण और चंदन के समान था। आचार्य तुलसी ने समयानुकूल व्यक्ति, संघ एवं समाज विकास के लिए अणुव्रत, प्रेक्षाध्यान, जीवन विज्ञान, नयामोड़ इत्यादि अनेकों अवदान दिये। आप विशाल व्यक्तित्व, विराट कर्तृत्व के धनी थे। आपने आचार्य पद छोड़, अपने उत्तराधिकारी को आचार्य पद देकर विश्व को विसर्जन का महान सूत्र दिया। आपके जीवन को शब्दों में बांधना, गीतों में गूंथना बहुत मुश्किल है। साध्वी मयंकप्रभाजी ने कहा- आचार्य श्री तुलसी युगदृष्टा, भविष्यदृष्टा, आत्मदृष्टा पुरुष थे। वे सिर्फ तेरापंथ के आचार्य ही नहीं, एक राष्ट्र संत थे। साध्वी मेरुप्रभाजी एवं साध्वी दक्षप्रभाजी ने भाव पूर्ण गीतिकाओं की प्रस्तुत दी। तेरापंथ महिला मण्डल चेन्नई ने तुलसी अष्टकम से मंगलाचरण किया। नार्थटाउन अध्यक्ष दिलीप गोलेच्छा एवं अनेकों गणमान्य व्यक्तियों ने अपने विचार व्यक्त किए। नार्थटाउन महिलाएं, तुलसी संगीत मण्डल, नार्थ टाउन तेरापंथ परिवार के पुरुषों की सुमधुर गीतिकाओं ने कार्यक्रम में रंग भर दिया। मंच संचालन व आभार ज्ञापन नार्थटाउन तेरापंथ परिवार के मंत्री पुखराज पारख ने किया।