गणाधिपति पूज्य गुरुदेव आचार्यश्री तुलसी के महाप्रयाण दिवस पर विविध आयोजन

संस्थाएं

गणाधिपति पूज्य गुरुदेव आचार्यश्री तुलसी के महाप्रयाण दिवस पर विविध आयोजन

आचार्य श्री तुलसी के महाप्रयाण दिवस कार्यक्रम में साध्वी मधुस्मिताजी ने कहा- आचार्य तुलसी युगपुरुष ज्योतिर्धर महापुरुष थे, जिन्होंने अणुव्रत आंदोलन द्वारा नैतिकता का सिंहनाद किया। पूरे भारत वर्ष में भ्रमण कर मानव को मानवता का पाठ पढाया। साध्वी काव्यलताजी ने अपने वक्तव्य में कहा - आचार्य तुलसी तेरापंथ के विकास पुरुष थे। आपने अणुव्रत, प्रेक्षाध्यान, जीवन विज्ञान के द्वारा शांति और तनाव मुक्ति का संदेश दिया। साध्वी सुरभिप्रभाजी, साध्वी सहजयशाजी, साध्वी प्रदीपप्रभाजी व साध्वी राहतप्रभाजी ने मधुर गीत का संगान किया। साध्वी प्रदीपप्रभाजी, तेयुप अमराईवाड़ी अध्यक्ष मुकेश सिंघवी, सभा मंत्री निर्मल ओसवाल, सीपीएस जोनल ट्रेनर सुरभि चंडालिया, तेरापंथ महिला मंडल की बहनों ने गीत एवं वक्तव्य के द्वारा गुरुदेव तुलसी को श्रद्धा समर्पित की। नवरंगपुरा सभा अध्यक्ष सुरेश दक एवं अपूर्व मोदी ने अपने विचारों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन साध्वी सहजयशाजी ने किया।