नि:शुल्क हेल्थ चेक अप कैंप व कैंसर अवेयरनेस सेमिनार का आयोजन

संस्थाएं

नि:शुल्क हेल्थ चेक अप कैंप व कैंसर अवेयरनेस सेमिनार का आयोजन

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मण्डल के तत्वावधान में पर्वत पाटिया द्वारा नि:शुल्क हेल्थ चेक अप कैंप और कैंसर अवेयरनेस सेमिनार का आयोजन वरेली गांव में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की राष्ट्रीय ट्रस्टी कनक बरमेचा द्वारा नमस्कार महामंत्र के सामूहिक संगान से किया गया। मंडल की बहनों के द्वारा प्रेरणा गीत का संगान किया गया। महिला मंडल अध्यक्षा रंजना कोठारी ने सभी आगन्तुकों का स्वागत व अभिनंदन किया। डॉ. मेहुल ने कैंसर के बारे में विस्तृत जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से दी। साल में कम से कम एक बार चेकअप करवाते रहना चाहिए। इसके लिए हमें हमेशा जागरूक रहना है और अपने आस पास भी यह जागरूकता लानी है। एबीटीएमएम राष्ट्रीय ट्रस्टी कनक बरमेचा ने अपने भाव व्यक्त करते हुए कहा कि पर्वत पाटिया महिला मंडल छोटे क्षेत्र में होते हुए भी इतने बड़े पैमाने पर कार्य कर रही है। गुजरात प्रभारी श्रेया बाफना ने अपने भावों की अभिव्यक्ति दी। आभार ज्ञापन मंत्री चेष्टा कदमालिया ने किया।