विभिन्न संस्थाओं का शपथ ग्रहण कार्यक्रम समारोह

संस्थाएं

विभिन्न संस्थाओं का शपथ ग्रहण कार्यक्रम समारोह

साध्वी अणिमाश्रीजी के सान्निध्य में सरस्वती धर्मशाला के प्रांगण में पीतमपुरा सभा के नवमनोनीत अध्यक्ष लक्ष्मीपत भूतोड़िया एवं उनकी टीम तथा दिल्ली उत्तर-मध्य सभा के नवमनोनीत अध्यक्ष प्रसन्न पुगलिया एवं उनकी टीम के शपथ ग्रहण समारोह समायोजित हुआ। साध्वीश्री ने अपने वक्तव्य में कहा कि आज दो सभाओं का एक साथ शपथ ग्रहण हुआ है। यह अपने आप में विशिष्ट बात है एवं सौहार्द एवं समन्वय की गाथा है। महासभा तेरापंथ धर्मसंघ की सर्वोच्च संस्था तथा पूज्य गुरुदेव ने इसे संस्था-शिरोमणी कहा है। महासभा के नेतृत्व में सैकड़ों सभाएं अपने-अपने क्षेत्र में धर्मसंघ की गौरव वृद्धि कर रही है। उनमें पीतमपुरा सभा एवं उत्तर-मध्य दिल्ली सभा का भी महत्वपूर्ण स्थान है। ये सभाएं वर्षों से धर्मसंघ की सेवा कर रही है। साध्वीश्री ने कहा- शपथ ग्रहण सिर्फ कोई रस्म नहीं है बल्कि ये दायित्व बोध के क्षण है। ये पल व्यक्ति के भीतर दायित्व-चेतना को जागृत करने वाले हैं। हर व्यक्ति अपने दायित्व को सिर्फ समझे ही नहीं बल्कि दायित्व निर्वहन का संकल्प कर इस दिशा में कदम बढ़ाए। हम सब धर्मसंघ एवं गुरु के ऋणी हैं। हमारे सामने हरपल धर्मसंघ की सेवा तथा गुरु-सेवा का लक्ष्य रहना चाहिए।
साध्वी कर्णिकाश्रीजी, डॉ. साध्वी सुधाप्रभाजी, साध्वी समत्वयशाजी, साध्वी मैत्रीप्रभाजी ने ‘महाश्रमण का मॉल लगाने साध्वी अणिमाश्रीजी आए हैं’ गीत का संगान कर कार्यक्रम में समां बांधा। पीतमपुरा सभा के निवर्तमान अध्यक्ष प्रवीण बैगानी ने लक्ष्मीपत भूतोडि‌या को अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई तथा लक्ष्मीपत भूतोडि‌या ने अपनी टीम के पदाधिकारियों को शपथ दिलवाई तथा दिल्ली सभा के पूर्व अध्यक्ष पन्नालाल बैद ने कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ दिलवाई। अमृतवाणी के उपाध्यक्ष, दिल्ली सभा के परामर्शक शुभकरण बोथरा ने उतर मध्य दिल्ली सभा के अध्यक्ष प्रसन्न पुगलिया को शपथ दिलाई तथा प्रसन्न पुगलिया ने अपनी टीम के पदाधिकारियों को शपथ दिलवाई। महावीर मेमोरियल के अध्यक्ष के.एल. जैन ने उनके पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्य को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। नव मनोनीत दोनों अध्यक्ष ने अपने हृदयोद्‌गार व्यक्त किए। उत्तर-दिल्ली महिला मंडल ने स्वागत एवं शुभकामना गीत की सुन्दर प्रस्तुति दी। आभार ज्ञापन पीतमपुरा सभा के मंत्री विरेन्द्र जैन ने किया । मारवाड़ी युवा मंच की ओर से दोनों अध्यक्षों का सम्मान किया गया। सभा की ओर से छगन जम्मड़ का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन दीपक जैन ने किया।