
संस्थाएं
विभिन्न संस्थाओं का शपथ ग्रहण कार्यक्रम समारोह
तेरापंथ युवक परिषद् लिलुआ के नव मनोनीत अध्यक्ष मोहित बैद एवं नव मनोनीत टीम का शपथ ग्रहण का आयोजन मुनि जिनेशकुमार जी के सान्निध्य में उत्तरपाड़ा स्थित गणभवन ऑडिटेरियम में सामूहिक शपथ ग्रहण समारोह में संपन्न हुआ।