अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विविध कार्यक्रम का आयोजन
तेरापंथ सेवा समाज व प्रेक्षा वाहिनी शाहीबाग अहमदाबाद के संयुक्त तत्वावधान में योग शिविर का आयोजन मुनि मुनिसुव्रतकुमारजी एवं मुनि डॉ. मदनकुमारजी के सान्निध्य में तेरापंथ भवन शाहीबाग में आयोजित किया गया। मुनि मुनिसुव्रतकुमार जी ने प्रेक्षागीत के द्वारा मंगलाचरण कर कहा कि प्रेक्षाध्यान आचार्य महाप्रज्ञ जी का मानव जाति को महान अवदान है। प्रेक्षाध्यान आधि, व्याधि और उपाधि को दूर करने का राजमार्ग है, जो कि मानसिक समाधि की और अग्रसर होता है, आवश्यकता है कि हम इसका निरंतरता से प्रयोग करें। मुनि डॉ. मदनकुमारजी ने कहा कि प्रेक्षाध्यान जीवन में रूपांतरण की वैज्ञानिक प्रणाली है। आज के युग में इसकी उपयोगिता और भी बढ जाती है, आवश्यकता इस बात की है कि प्रेक्षाध्यान, योग हमारे जीवन की प्रयोगशाला बने। मुनिश्री ने प्रेक्षाध्यान के सुन्दर प्रयोग करवाए। स्वागत भाषण तेरापंथ सेवा समाज के प्रधान ट्रस्टी सज्जनराज सिंघवी ने किया। आभार ज्ञापन तेरापंथ सेवा समाज के अध्यक्ष नानालाल कोठारी ने किया।