मास्क वितरण कार्यक्रम का आयोजन

संस्थाएं

मास्क वितरण कार्यक्रम का आयोजन

चिकमंगलूर

तेयुप एवं टीपीएफ के संयुक्‍त तत्त्वावधान में कोविड महामारी के मध्य एक अनूठा एवं सेवाभावी कार्य किया गया। जिसमें उच्च स्तरीय मास्क एन-95 मात्र 10/- रुपये में वितरित किए गए। तेयुप अध्यक्ष महावीर सकलेचा ने कहा कि उच्च क्लालिटी के मास्क बाजार में करीब 100 रुपये में बिकने के कारण आम लोग 10-20 रुपये के सर्जिकल मास्क का उपयोग करते हैं, जिसका इस्तेमाल सिर्फ 3 घंटे तक ही किया जा सकता है, उसके बाद वह पहनने के लायक नहीं रहता। इसलिए तेयुप ने सोचा कि उच्च स्तरीय मास्क को सर्जिकल मास्क के मूल्य पर वितरित करने से लोग अच्छा मास्क पहनेंगे और कोरोना से दूर हो सकते हैं। लगभग पंद्रह दिन से यह कार्य चल रहा है करीब 65 हजार मास्क लोगों को दिए हैं। इस अवसर पर टीपीएफ के अध्यक्ष अशोक गादिया ने कहा कि चिकमंलूर में कोरोना का संक्रमण दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा था, जैन समाज सक्रिय हुआ, नि:शुल्क एंबुलेंस, ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर सेवा, जरूरतमंद लोगों को खाना, सरकारी अस्पताल में जरूरी इंजेक्शन एवं दवाइयाँ दी गईं। इस कार्यक्रम के संयोजक रौनक सियाल ने कहा कि हम शीघ्र ही तहसीलदार से मिलकर छोटे-छोटे गाँवों को इसका लाभ मिल सके, ऐसा कुछ कार्य भी करेंगे। तेरापंथ सभा अध्यक्ष गौतमचंद गादिया एवं मंत्री गौतमचंद नाहर ने तेयुप का हौसला बढ़ाया। श्री जैन संघ के अध्यक्ष गौतमचंद सियाल, उपाध्यक्ष संजय जैन ने कहा कि इस कार्य से जैन समाज के कार्यों को चार-चाँद लग गए हैं। इस कार्य को सफल बनाने में नवीन गादिया, हितेश गादिया, मुकेश कोठारी, प्रसन्‍न डोसी, ब्रिजेश सियाल आदि ने अहम भूमिका निभाई।