दो दिवसीय तेरापंथ टास्क फोर्स शिविर
विजयनगर
अभातेयुप के तत्त्वावधान में तेयुप ने टुमकुर रोड स्थित रेजीडेंटी होलिडे रिजॉर्ट में तेरापंथ टास्क फोर्स लेवल 1 कैंप का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की शुरुआत सामुहिक नमस्कार महामंत्र व टीटीएफ गीत के संगान के साथ की गई। संस्कारक देवांग बैद, विकास बांठिया एवं बसंत डागा ने जैन संस्कार विधि से कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत करवाई। तेयुप के अध्यक्ष अमित दक ने वहाँ उपस्थित सभी अतिथियों, टीटीएफ कैडेट्स व एनडीआरएफ टीम का हार्दिक स्वागत व अभिनंदन करते हुए एनडीआरएफ टीम को ट्रेनिंग के लिए स्वीकृति प्रदान करने हेतु बधाई दी एवं सभी उपस्थिति कैडेट्स को अग्रिम शुभकामनाएँ दी।
तेरापंथ टास्क फोर्स के राज्य प्रभारी राकेश दक एवं मनीष पटावरी ने कार्यक्रम को मानव सेवा के लिए अत्यंत उपयोगी बताया। एनडीआरएफ टीम से पधारे प्रवीण कुमार उपाध्याय व उनके साथ पधारी संपूर्ण ट्रेनिंग टीम का तेयुप की ओर से स्वागत किया गया।
टीटीएफ के इस दो दिवसीय लेवल 1 कैंप में संपूर्ण बैंगलुरु एवं मैसूर से पधारे कुल 49 युवाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन दर्ज करवाया। एनडीआरएफ जवानों की ट्रेनिंग टीम ने विभिन्न सत्रों में नई-नई तकनीकों के माध्यम से कई जीवन उपयोगी गुर सिखाए। प्रथम दिवस वहाँ मौजूद कैडेट्स को विभिन्न आपदाओं में कैसे स्वयं की व उसके पश्चात दूसरों की जान बचाई जाए वह सिखाया गया। कार्यक्रम के अंत में कैडेट्स द्वारा सीखे गए टॉपिक्स का उनसे ही डेमो लेकर रीविजन करवाया गया। एनटीआरएफ की तरफ से प्रथम सत्र सब इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार उपाध्याय ने व भोजन के बाद हुए सत्र में हेड कांस्टेबल जी0एल आकर्ष और श्रीकांत आर0जे0, कांस्टेबल पाटिल अनिल, कांस्टेबल प्रमोद तांती, कांस्टेबल पाटिल हिम्मतराव शिवाजी ने कैडेट्स को प्रशिक्षण दिया। सभी कैडेट को विभिन्न ट्रेनिंग तकनीकों में भाग लेने का मौका भी मिला। अंत में रस्सी के विभिन्न उपयोग के बारे में बताया गया। सत्र का समापन शनिवार की साप्ताहिक सामायिक के साथ हुआ।
कैंप के द्वितीय दिवस में सभी बच्चों को एनडीआरएफ की टीम द्वारा कसरत कराई गई।
कैंप के द्वितीय दिवस के प्रथम सत्र में कैरिंग एंड लिफ्टिंग की महत्त्वपूर्ण जानकारी दी गई, जिसमें किस प्रकार पीडित व्यक्ति को सुरक्षित स्थान पहुँचाया जाए एवं विभिन्न प्रकार के स्ट्रेचर बनाने की तरकीब बताई गई। समापन कार्यक्रम में अभातेयुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप कोठारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेश बाफना, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश पोखरना भी उपस्थित हुए। राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप कोठारी ने अपने वक्तव्य में तेयुप, विजयनगर एवं तेरापंथ टास्क फोर्स को शुभकामनाएँ प्रेषित की एवं कहा कि तेरापंथ टास्क फोर्स बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है। महेश बाफना ने अभातेयुप में असीमित संभावनाओं के बारे में बताया। दिनेश पोखरना ने सभी कैडेट से अपील की कि दो दिवसीय शिविर में आप जो भी सीखें उसे अपने जीवन में अपनाएँ। राज्य प्रभारी मनीष पटावरी ने तेरापंथ टास्क फोर्स के देशभर में हो रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी। राज्य प्रभारी राकेश दक ने दिन भर के कार्यक्रम की जानकारी दी।
अभातेयुप से किशोर मंडल के राष्ट्रीय सहप्रभारी विशाल पितलिया, विनोद मूथा, गौतम खाब्या, तेयुप बैंगलुरु के अध्यक्ष विनय बैद, टी-दासरहल्ली के अध्यक्ष कुणाल बाबेल के साथ तेयुप से पदाधिकारी मनोज बरड़िया, हितेश भटेवरा, राकेश पोखरना, दीपक बोहरा ने भी कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दर्ज की। मंत्री विकास बांठिया ने आभार व्यक्त किया। अभातेयुप के भूतपूर्व अध्यक्ष विमल कटारिया की कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अंत में सभी कैडेट्स को प्रशस्ति पत्र के द्वारा सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम के प्रायोजक बाबूलाल, कांतिलाल, संजय भटेवरा बरार मंडिया बैंगलोर परिवार बने। तेयुप विजयनगर के मंत्री विकास बांठिया ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।