गणाधिपति पूज्य गुरुदेव आचार्यश्री तुलसी के महाप्रयाण दिवस पर विविध आयोजन
अभातेममं द्वारा निर्देशित गुरुदेव श्री तुलसी के 28वें महाप्रयाण दिवस को विसर्जन दिवस के रूप में तेरापंथ महिला मंडल राउरकेला ने तेरापंथ भवन में मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत तुलसी अष्टकम् से की गई। महिला मंडल द्वारा सामूहिक जाप किया गया। अध्यक्ष तरुलता जैन ने गणाधिपति आचार्य श्री तुलसी के अवदानों के बारे में व्याख्या की एवं उपस्थित सभी का स्वागत किया। ‘मौलिकता रहे सुरक्षित, परिवर्तन सदा अपेक्षित’ विषय पर संगीता दुगड़ ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन कोमल डोशी ने किया। आभार ज्ञापन मोनिका बोथरा ने किया।