गणाधिपति पूज्य गुरुदेव आचार्यश्री तुलसी के महाप्रयाण दिवस पर विविध आयोजन

संस्थाएं

गणाधिपति पूज्य गुरुदेव आचार्यश्री तुलसी के महाप्रयाण दिवस पर विविध आयोजन

अभातेममं द्वारा निर्देशित गुरुदेव श्री तुलसी के 28 वें महाप्रयाण दिवस को तेरापंथ महिला मंडल इरोड द्वारा विसर्जन दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत तुलसी अष्टकम से की गई। अध्यक्षा पिंकी भंसाली ने सभी का स्वागत किया। मंडल की बहनों ने आचार्य तुलसी को गीत के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की और अवदानों की नवीन विधा से प्रस्तुति दी।
‘मौलिकता रहे सुरक्षित, परिवर्तन सदा अपेक्षित’ विषय पर अनेक वक्ताओं ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के अंतिम चरण में जप में भाई बहनों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन मंजू देवी बोथरा ने किया। मंत्री पूनम दुगड़ द्वारा आभार ज्ञापन किया गया।