गणाधिपति पूज्य गुरुदेव आचार्यश्री तुलसी के महाप्रयाण दिवस पर विविध आयोजन

संस्थाएं

गणाधिपति पूज्य गुरुदेव आचार्यश्री तुलसी के महाप्रयाण दिवस पर विविध आयोजन

अभातेममं के तत्वावधान में तेरापंथ महिला मंडल जसोल द्वारा ‘विसर्जन दिवस’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सामूहिक नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। नवयुवती बहनों द्वारा ‘तुलसी अष्टकम’ से मंगलाचरण किया गया। मंडल अध्यक्ष कंचन देवी ढ़ेलडिया ने स्वागत भाषण देते हुए गुरुदेव तुलसी को याद करते हुए ‘विसर्जन’ महत्व बताया और बहनों को विसर्जन की प्रेरणा दी। उपासिका मोहनी देवी संकलेचा ने सामूहिक जप का प्रयोग करवाया। ‘मौलिकता रहे सुरक्षित, परिवर्तन सदा अपेक्षित’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निर्णायक की भूमिका बालोतरा नवकार विद्या मंदिर स्कूल के उपाचार्य अमृतलाल बुरड़ व सभा मंत्री धनपत संकलेचा ने निभाई। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पुष्पा बुरड़, द्वितीय स्थान पर कंचन देवी ढेलडिया व तृतीय स्थान उपासिका मोहनी देवी संकलेचा ने प्राप्त किया। पूर्व सरपंच भंवरलाल भंसाली ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की तुलसी जैसे महान संत विरले ही होते है जो स्वयं का ही उद्धार नही करते, बल्कि पूरी मानव जाति का उद्धार करते हैं। आभार ज्ञापन पूर्व अध्यक्ष पुष्पादेवी बुरड़ ने किया एवं कार्यक्रम का सफल संचालन उपाध्यक्ष सरोज भंसाली ने किया।