गणाधिपति पूज्य गुरुदेव आचार्यश्री तुलसी के महाप्रयाण दिवस पर विविध आयोजन

संस्थाएं

गणाधिपति पूज्य गुरुदेव आचार्यश्री तुलसी के महाप्रयाण दिवस पर विविध आयोजन

साध्वी संगीतश्रीजी के सान्निध्य में ओसवाल भवन में आचार्य तुलसी के 28वें महाप्रयाण दिवस पर भावांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। साध्वीवृंद के मंगल गीत से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। साध्वीश्री ने कहा- आचार्यश्री तुलसी का संन्यास ज्ञानमयी गंगा, भक्तिमयी जमुना व कर्ममयी सरस्वती का संगम स्थल था। आचार्यश्री तुलसी ने तेरापंथ धर्म संघ में अनेकानेक अवदान दिए। पदलिप्सा के युग में आचार्य पद का विसर्जन कर एक अविस्मरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। आचार्यश्री तुलसी ऊर्जा के भंडार थे। तुलसी के नाम में चमत्कार है- 'तु' यानि तुम्हारा, 'ल' यानि लक्ष्य, 'सी' यानि सिद्ध, तुम्हारा लक्ष्य सिद्ध हो। साध्वी शांतिप्रभाजी एवं साध्वी कमलविभाजी ने अपने भावों की अभिव्यक्ति दी। भावांजलि के क्रम मे दिल्ली सभा के उपाध्यक्ष रणजीत भंसाली, शाहदरा सभा के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंघी, ओसवाल भवन के अध्यक्ष आनंद बुच्चा, तेयुप व महिला मंडल पदाधिकारी गण आदि ने अपने विचारों की अभिव्यक्ति दी। पूर्वी दिल्ली महिला मंडल की बहनों ने एवम युवक परिषद् दिल्ली के युवकों ने सुमधुर गीत की प्रस्तुति दी। कमलाबाई मणोत ने गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन साध्वी मुदिताश्रीजी ने किया।