निर्माण : बढ़ते कदम विकास की ओर
हैदराबाद। अभातेममं के निर्देशन में “निर्माण: बढ़ते कदम विकास की ओर (विद्यालय संरक्षण)” के अंतर्गत स्थानीय तेरापंथ महिला मंडल ने सिकंदराबाद स्थित टैगोर होम्स इंस्टीट्यूट सेकेंडरी स्कूल में स्कूल बेंच रिपेयरिंग का कार्य करवाया। पांचवी और छठी क्लास के बच्चों की सार संभाल की। सर्वप्रथम बच्चों तथा मंडल द्वारा अणुव्रत गीत का संगान किया गया। सभी बच्चों ने पूरा अणुव्रत गीत स्पष्ट उच्चारण के साथ गाया। स्कूल की प्रिंसिपल ने सबका स्वागत किया।