भिक्षु दर्शन प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन
हनुमंतनगर। साध्वी सिद्धप्रभा जी ठाणा-4 के सान्निध्य में अभातेयुप द्वारा निर्देशित भिक्षु दर्शन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ साध्वीश्री द्वारा सामूहिक मंगलाचरण से हुआ। साध्वीश्री ने भिक्षु स्वामी के अनेकों दृष्टांतों से जनता को अवगत कराया। साध्वीश्री ने कहा कि जिन्होंने भी भिक्षु स्वामी के सिध्दांतों को जीवन में उतारा है उनका जीवन बहुत ही सुलझा हुआ और सरल रहेगा। साध्वी दीक्षाप्रभाजी ने गीतिका का संगान किया। इस उपलक्ष्य में तेरापंथ सभा अध्यक्ष तेजमल सिंघवी, युवा गौरव मूलचंद नाहर, युवक परिषद् अध्यक्ष अंकुश बैद, अभातेयुप से गौतम खाब्या, राकेश पोखरणा एवं पदाधिकारी गण व श्रावक समाज कि अच्छी संख्या में उपस्थिति रही।