विभिन्न संस्थाओं का शपथ ग्रहण कार्यक्रम समारोह

संस्थाएं

विभिन्न संस्थाओं का शपथ ग्रहण कार्यक्रम समारोह

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन एवं अभातेयुप राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयेश मेहता की अध्यक्षता में तेरापंथ भवन चलथान में तेरापंथ युवक परिषद चलथान के नव मनोनीत अध्यक्ष दीपक खाब्या एवम् उनकी टीम के दायित्व ग्रहण समारोह के कार्यक्रम का आयोजन जैन संस्कार विधि द्वारा करवाया गया। अभातेयुप जैन संस्कार के राष्ट्रीय प्रभारी मुख्य संस्कारक मनीष मालू ने नमस्कार महामंत्र के उच्चारण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। साथी संस्कारक के रूप में अभातेयुप सदस्य एवं संस्कारक ज्ञान दुगड़, संस्कारक राकेश दक, संस्कारक विपिन पितलिया की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अभातेयुप राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयेश मेहता ने श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन करवाया एवम् नव मनोनीत अध्यक्ष दीपक खाब्या को शपथ दिलाई। अध्यक्ष दीपक खाब्या ने अपनी पूरी टीम को शपथ दिलाई। तेरापंथ सभा चलथान के शाखा प्रभारी संपत आचलिया एवं तेयुप चलथान शाखा प्रभारी अमित गन्ना ने अपने भाव व्यक्त किए और शुभकामना प्रेषित की। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयेश मेहता ने अपने वक्तव्य से उपस्थित श्रावक समाज के अंदर नई चेतना का संचार किया। अध्यक्ष दीपक खाब्या ने अपने भाव व्यक्त किए। आभार ज्ञापन तेयुप मंत्री राकेश लोढ़ा ने किया।