विभिन्न संस्थाओं का शपथ ग्रहण कार्यक्रम समारोह

संस्थाएं

विजयनगर

विभिन्न संस्थाओं का शपथ ग्रहण कार्यक्रम समारोह

तेरापंथ युवक परिषद् विजयनगर के नव मनोनीत अध्यक्ष कमलेश चोपड़ा एवं उनकी नव मनोनीत टीम का शपथ ग्रहण आयोजन साध्वी सिद्धप्रभा जी ठाणा 4 के सान्निध्य में जैन संस्कार विधि के द्वारा विजयनगर स्थित अर्हम भवन में सम्पन्न हुआ। संस्कारक की भूमिका में संस्कारक छत्र मालू, भंवर लाल मांडोत, अभिषेक कावडि़या, विकास बाँठिया, धीरज भादानी ने निर्दिष्ट विधि विधान एवं मंगल मन्त्रोचार से कार्यक्रम को सम्पन्न करवाया। विजय स्वर संगम द्वारा मंगलाचरण किया गया। अभातेयुप प्रबुद्ध विचारक दिनेश पोखरणा ने श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन किया। परिषद् निवर्तमान अध्यक्ष राकेश पोखरणा ने पधारे हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं नव मनोनीत अध्यक्ष कमलेश चोपड़ा को अध्यक्ष पद की गोपनीयता की शपथ दिलाई। तत्पश्चात कमलेश चोपड़ा ने अपने प्रबंध मंडल परामर्शक एवं कार्यसमिति की घोषणा की एवं सभी को शपथ दिलाई। तेरापंथ युवक परिषद् प्रबंध मंडल में उपाध्यक्ष प्रथम विकास बाँठिया, उपाध्यक्ष द्वितीय अशोक मारू, मंत्री संजय भटेवरा, सहमंत्री प्रथम पवन बैद, सहमंत्री द्वितीय कमलेश दक, कोषाध्यक्ष अमित नाहटा एवं संगठन मंत्री पंकज कोचर को मनोनीत किया। इस अवसर पर साध्वीश्री जी ने मंगल आशीर्वचन देते हुए नव मनोनीत टीम को शुभकामनाएं संप्रेषित की एवं कहा कि नई टीम को विनय के साथ सबको साथ लेकर चलना है। पूरी युवा शक्ति को परिषद् में जोड़कर नये-नये कार्यों को सम्पादित करना है। आध्यात्मिकता की तरफ युवा शक्ति को ले जाना है। अभातेयुप अभूतपूर्व अध्यक्ष विमल कटारिया ने नव टीम को शुभकामना सम्प्रेषित करते हुए विजयनगर के गौरवशाली इतिहास को ओर नयी ऊँचाइयां प्रदान करने के साथ नए अध्यक्ष एवं टीम के प्रति मंगलकामना प्रेषित की। संचालन तेयुप पूर्व अध्यक्ष अमित दक ने किया। आभार तेयुप मंत्री संजय भटेवरा ने किया।