विभिन्न संस्थाओं का शपथ ग्रहण कार्यक्रम समारोह

संस्थाएं

विभिन्न संस्थाओं का शपथ ग्रहण कार्यक्रम समारोह

मुनि विनीतकुमार जी व मुनि आकाशकुमारजी आदि ठाणा -4 के सान्निध्य में तेरापंथ सभा व तेयुप का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुनिश्री के नमस्कार महामंत्र उच्चारण से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। सभा के प्रभारी सुनील श्रीमाल द्वारा श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन किया। सभा गीत का संगान मंत्री प्रदीप गंग व कोषाध्यक्ष महेन्द्र बोथरा द्वारा किया गया। सभा के शाखा प्रभारी द्वारा नवनियुक्त अध्यक्ष गौतम ढेलडिया को सत्र 2024-26 के लिए शपथ दिलाई गई।नवनियुक्त अधयक्ष ने अपनी टीम की घोषणा की और शपथ दिलाई। तेयुप के निर्वतमान अध्यक्ष दिलीप चावत ने सभी आगन्तुकों का स्वागत करते हुए तेयुप के सत्र 2024-25 के नवनियुक्त अध्यक्ष रवि मालू को शपथ दिलाई। रवि मालू ने अपनी टीम की घोषणा करते हुए शपथ दिलाई। श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा के गुजरात आंचलिक प्रभारी अनिल चंडालिया ने सभा व तेयुप की टीम को बधाई प्रेषित करते हुए बताया कि आगामी गुरूदेव के चार्तुमास में सभी अपने-अपने दायित्व का अच्छे से निर्वहन करते हुए ऐतिहासिक चार्तुमास बनाएं। अभातेयुप के कार्यकारिणी सदस्य कुलदीप कोठारी ने बधाई प्रेषित की। मुनि विनीतकुमार जी व आकाशकुमार जी ने पूरी टीम को बधाई प्रेषित करते हुए कहा पद तो एक औपचारिकता है कार्य सभी मिल-जुलकर करें और समय का सदुपयोग करते हुए गुरुदेव की इंगित की अराधना करते हुए ज्ञान, दर्शन, चरित्र व तप की ओर बढते रहें। आभार ज्ञापन सभा उपाध्यक्ष संजय बोहरा ने किया। संचालन सभा के संगठन मंत्री पवन कुमार बुच्चा ने किया।