आचार्यश्री महाप्रज्ञ के 105वें जन्म दिवस पर विविध आयोजन
सेवाकेंद्र व्यवस्थापक डॉ. मुनि विनोद कुमारजी के सान्निध्य में भिक्षु साधना केंद्र में आचार्य श्री महाप्रज्ञ का 105वां जन्मोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महिला मंडल की बहिनों ने मंगलाचरण से की। प्रदीप सुराणा ने आयोजकीय पृष्ठभूमि की जानकारी देते हुए तेरापंथ धर्मसंघ के उत्थान में आचार्य महाप्रज्ञ की भूमिका को अहम् बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद् कमलाप्रसाद चांगल ने की एवं रेखाराम गोदारा मुख्य अतिथि व कवि गौरीशंकर व धन्नाराम प्रजापत विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। मुनि विनोदकुमारजी ने कहा कि आचार्य महाप्रज्ञ द्वारा प्रदान किए गए जीवन विज्ञान जैसे अवदान के जरिये मानव मात्र का कल्याण हो सकता है। उन्होंने कहा कि साहित्य जगत में आचार्य महाप्रज्ञ ने समूचे विश्व में अपनी अमिट छाप छोड़ी जो लंबे अरसे तक अविस्मरणीय रहेगी। कार्यक्रम में विभिन्न संस्थाओं के सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन अणुव्रत समित्ति के संरक्षक प्रदीप सुराणा ने किया।