आचार्यश्री महाप्रज्ञ के 105वें जन्म दिवस पर विविध आयोजन
तेरापंथ धर्मसंघ के दसवें अधिशास्ता आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी का 105वां जन्म दिवस साध्वी काव्यलताजी के सान्निध्य में तेरापंथ भवन, अमराईवाड़ी में मनाया गया। कार्यक्रम की मंगल शुरूआत तेरापंथ महिला मंडल, अमराईवाड़ी की बहनों ने सुमधुर गीत से की। साध्वीश्री ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा- आचार्य महाप्रज्ञ जी समर्पण के पुरोधा पुरुष थे। समर्पण से ही उन्होंने नत्थू से महाप्रज्ञ तक की यात्रा को संपन्न किया। उन्होंने अपनी प्रतिभा से आगमों का अनुसंधान किया। नए-नए विविध साहित्य का सृजन किया, प्रेक्षाध्यान, जीवन विज्ञान का आलोक प्रदान किया। वे तेरापंथ के विलक्षण आचार्य थे। कार्यक्रम का संचालन साध्वी ज्योतियशाजी ने किया। साध्वी सुरभिप्रभाजी एवं साध्वी राहतप्रभाजी ने सुमधुर गीतिका का संगान किया।