अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विविध कार्यक्रम का आयोजन

संस्थाएं

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विविध कार्यक्रम का आयोजन

तेरापंथ युवक परिषद, कटक द्वारा ‘फ़िट युवा हिट युवा’ के अन्तर्गत ‘इंटरनेशनल योगा डे’ का आयोजन तेरापंथ भवन में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पानमल नाहटा ने नमस्कार महामंत्र से की। कटक तेरापंथ सभा के अध्यक्ष मुकेश सेठिया ने योगा ट्रेनर राकेश साहू का स्वागत किया। तेरापंथ युवक परिषद कटक के अध्यक्ष विकास नौलखा ने योगा ट्रेनर का सम्मान किया। योगा ट्रेनर राकेश साहू ने विभिन्न प्रकार के योग आसन कराए और कहा कि नियमित योगासन के अभ्यास से मानव शरीर की कई बीमारियों को आप जड़ से खत्म कर सकते हैं, वहीं मानसिक तनाव और ऊर्जा को भी बढ़ा सकते हैं। इस कार्य को सम्पादित करने में परिषद के ‘फिट युवा हिट युवा’ संयोजक ऋषभ खटेड़ और तेरापंथ सभा के सह-मंत्री मनीष सठिया का अथक परिश्रम रहा। कार्यक्रम के सफल आयोजन में तेरापंथ सभा, युवक परिषद, महिला मंडल, किशोर मंडल और कन्या मंडल का विशेष सहयोग मिला। अंत मे आभार ज्ञापन सभा के मंत्री रणजीत दुगड़ द्वारा किया गया।