प्रेरणा यात्रा के साथ चातुर्मासिक मंगल प्रवेश

संस्थाएं

प्रेरणा यात्रा के साथ चातुर्मासिक मंगल प्रवेश

कर्नाटक के चिकमंगलूर में युगप्रधान आचार्यश्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि मोहजीत कुमार जी ठाणा 3 का प्रेरणा यात्रा के रुप में तेरापंथ भवन में उत्साह के साथ श्रावक-श्राविकाओं की विशाल उपस्थिति में प्रवेश हुआ। इस अवसर पर तेरापंथी सभा, तेयुप, महिला मंडल, टीपीएफ, अणुव्रत समिति एवं जैन समाज के गणमान्य सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। प्रेरणा यात्रा के प्रथम क्रम में ज्ञानशाला, कन्या मंडल, महिला मंडल, तेरापंथ युवक परिषद, टीपीएफ अणुव्रत समिति के सदस्यों ने अपने-अपने गणवेश में यात्रा की शोभा बढ़ाई। यात्रा में नगर के विधायक एचडी तिम्मया ने मुनिवर के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। प्रेरणा यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई तेरापंथ भवन में स्वागत समारोह में परिवर्तित हुई।
स्वागत समारोह का शुभारम्भ नमस्कार महामन्त्र से हुआ। मंगलाचरण तेरापंथ महिला मण्डल ने किया। तेरापंथी सभा अध्यक्ष महेन्द्र डोसी ने मुनिवरों एवं आगन्तुक अतिथियों का स्वागत किया। पूर्व अध्यक्ष ताराचन्द सेठिया ने मुनिवृंद का परिचय प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ताराचन्द बरलोटा, मलनाड समिति अध्यक्ष महावीर भंसाली एवं विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों ने स्वागत में अपने उत्साह को प्रकट किया। स्वागत समारोह में चतुर्मास के निमित्त मुनि मोहजीत कुमार जी, मुनि भव्य कुमार जी एवं मुनि जयेशकुमार जी ने आचार्य श्री महाश्रमण जी के प्रति आत्मीय कृतज्ञता प्रकट करते हुए मंजिल पर पहुंचने की प्रसन्नता व्यक्त की। मुनित्रय ने चातुर्मास काल में करणीय उपासना एवं कार्यों को करने की सबल प्रेरणा प्रदान की।