दो दिवसीय मेडिकल कैंप  का आयोजन

संस्थाएं

दो दिवसीय मेडिकल कैंप का आयोजन

टिटिलागढ़। स्थानीय तेरापंथ भवन में अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार तेरापंथ महिला मंडल टिटिलागढ़ ने दो दिवसीय मेडिकल कैंप का आयोजन किया। मुख्य अतिथि स्थानीय नवनिर्वाचित विधायक नवीन जैन के कर कमलों से शिविर का शुभारंभ हुआ। नमस्कार महामंत्र के उच्चारण के पश्चात मुख्य अतिथि नवीन जैन, विशिष्ट अतिथि माणकचंद जैन, डॉक्टर घनश्याम जैन एवं डॉक्टर्स की टीम का महिला मंडल की ओर से अंग वस्त्र ओढ़ाकर स्वागत किया गया। बरगढ़ से पधारे तीन सदस्य टीम, योग गुरु अजीत मिश्रा, पंचानन विद्या एवं साइमन नंद सिंह की टीम ने वैदिक पद्धति, पुरातन चिकित्सा, ऑक्सीजन थेरेपी, नाड़ी चिकित्सा, कर्ण बिन्दु चिकित्सा, नाड़ी परिक्षण के द्वारा इलाज किया। शिविर में लगभग 160 लोगों का इलाज किया गया। आसपास के क्षेत्र केसिंगा, बेलगांव, कांटाभांजी, सिंधी, विशाखापट्टनम आदि 20 गांवों के लोग इलाज कराने पहुंचे थे। डॉ. घनश्याम जैन ने कैंसर की बीमारी के बारे में विस्तार से बताते हुए इसके कारण और निवारण की जानकारी दी।