अणुव्रत लोगो युक्त टी शर्ट का वितरण

संस्थाएं

अणुव्रत लोगो युक्त टी शर्ट का वितरण

अणुव्रत सेवा प्रकल्प द्वारा आचार्य तुलसी सर्वोदय बाल विद्यालय छत्तरपुर में 4500 विद्यार्थियों को अणुव्रत लोगो युक्त टी शर्ट का वितरण किया गया। प्रिंसिपल मनदीप कुमार ने कहा कि हमने विद्यालय के अंतर्गत हाउस के नाम भी अणुव्रत सन्देश के आधार पर ही रखे हुए हैं, जैसे सत्य, शांति, अहिंसा और सद्भाव। अणुव्रत समिति ट्रस्ट दिल्ली अध्यक्ष मनोज बरमेचा ने आये हुए गणमान्य व्यक्तियों, विद्यालय के शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों का स्वागत किया तथा विद्यालय को पर्यावरण शुद्धि अभियान के तहत 'एक पेड़ माँ के नाम' का उल्लेख करते हुए 25 पेड़ विद्यालय प्रांगण में लगवाने का आश्वासन दिया। विद्यार्थी अभिषेक मिश्रा एवं उनकी टीम ने अणुव्रत गीत की सुन्दर प्रस्तुति दी। टी शर्ट वितरण हेतु अनुदान एवं क्रियान्विति में दिल्ली सभा के पूर्व अध्यक्ष जोधराज बैद का सहयोग प्राप्त हुआ। इस अवसर पर जोधराज बैद ने अपने विचार व्यक्त करते हुए विद्यालय को भविष्य में भी सहयोग करने की भावना प्रकट की। हीरालाल गेलडा, अनिता बैद ने सुमधुर गीत का संगान किया। आभार ज्ञापन समिति के मंत्री राजेश बैंगानी द्वारा एवं मंच संचालन समिति के कार्यकारिणी सदस्य संजय कुमार द्वारा किया गया। इस टी शर्ट वितरण कार्य के द्वारा आज अणुव्रत का प्रसार प्रचार एवं संदेश 4500 विद्यार्थियों के द्वारा उनके घरों तथा अनेकों अनेक जगह तक पहुँचाने का प्रयास अणुव्रत समिति ट्रस्ट दिल्ली द्वारा किया गया।