आचार्य श्री भिक्षु के 299वें जन्म दिवस एवं 267वें बोधि दिवस पर विविध आयोजन

संस्थाएं

आचार्य श्री भिक्षु के 299वें जन्म दिवस एवं 267वें बोधि दिवस पर विविध आयोजन

'शासनश्री' साध्वी शशिरेखाजी आदि ठाणा 5 के सान्निध्य में आचार्य श्री भिक्षु का 299वां जन्म दिवस कार्यक्रम समायोजित हुआ। साध्वीश्री ने कार्यक्रम की शुरुआत तीर्थंकर शांतिनाथ भगवान के जप के साथ की। साध्वी मृदुलाश्रीजी ने आचार्य भिक्षु के प्रति अपने भावों की समर्पित करते हुए कहा कि भिक्षु स्वामी के जीवन में अनेक प्रकार की परिस्थितियां आई पर उस महापुरुष के कदम कभी नहीं लड़खड़ाए। साध्वी रोहितयशाजी ने गीतिका का संगान किया। सभा अध्यक्ष बाबूलाल बुच्चा और महिला मंडल की बहनों ने भी भक्ति सुमन अर्पित किए। साध्वी शशिरेखाजी ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि हमें जैन कुल में जन्म मिला और अतिसौभाग्यशाली हैं कि उस जैन धर्म में भी तेरापंथ संघ मिला। कार्यक्रम में श्रावक-श्राविकाओं की अच्छी उपस्थिति रही।