‘दिव्य प्रेक्षा योग’ के साथ चातुर्मासिक मंगल प्रवेश

संस्थाएं

‘दिव्य प्रेक्षा योग’ के साथ चातुर्मासिक मंगल प्रवेश

डॉ. मुनि पुलकितकुमार जी ठाणा 2 का चातुर्मासिक मंगल प्रवेश तेरापंथ भवन बीड (महाराष्ट्र) में हुआ। इस अवसर पर स्थानकवासी श्रमण संघीय उपप्रवर्तक अक्षयऋषिजी आदि संतों की गरिमामय उपस्थिति रही। चातुर्मासिक मंगल प्रवेश के उपलक्ष में आयोजित ‘दिव्य प्रेक्षा योग’ रैली में तेरापंथ श्रावक समाज के साथ अन्य जैन समाज की अच्छी उपस्थिति रही। प्रवचन पंडाल में रैली पहुंचने के पश्चात स्वागत कार्यक्रम का प्रारंभ मुनिश्री द्वारा नवकार महामंत्र उच्चारण से हुआ। मुनिश्री का स्वागत अभिनंदन करते हुए स्थानकवासी श्रमणसंघ के उपप्रवर्तक अक्षयऋषि जी, मुनि अमृतऋषि जी ने भावपूर्ण विचार प्रकट किए। मुनि पुलकितकुमारजी एवं मुनि आदित्यकुमारजी ने श्रावक-श्राविकाओं को धर्म आराधना की प्रेरणा प्रदान की। 
तेरापंथ कन्या मंडल ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया। तेयुपअध्यक्ष अरिहंत समदड़िया, तेममं अध्यक्ष सविता मरलेचा, तेरापंथ सभा अध्यक्ष संजय समदड़िया एवं अनेकों वक्ताओं ने मुनिश्री के स्वागत में अपने भाव प्रस्तुत किए। तेरापंथ महिला मंडल ने स्वागत गीत एवं ज्ञानशाला के बच्चों ने नाटिका प्रस्तुत की। मुनिश्री का परिचय रजनी समदड़िया, आभार ज्ञापन शीतल समदड़िया एवं कार्यक्रम का संचालन तपस्या समदड़िया ने किया।