धर्माराधना का विशेष पर्व - पर्युषण

संस्थाएं

धर्माराधना का विशेष पर्व - पर्युषण

सरदारपुरा, जोधपुर
तेरापंथ भवन में पर्युषण महापर्व का प्रथम दिवस खाद्य संयम दिवस के रूप में मुनि तत्त्वरुचि जी के सान्‍निध्य में ओसवाल कम्युनिटी सेंटर व साध्वी पुण्यप्रभा जी के सान्‍निध्य में अमरनगर स्थित तेरापंथ भवन में प्रारंभ हुआ।
तेयुप द्वारा स्वागत गीत का संगान किया गया। मुनि संभवकुमार जी ने खाद्य
संयम दिवस को विशेष बताते हुए खाद्य संयम का महत्त्व बताया। साध्वी पुण्यप्रभा जी ने इस अवसर पर खाद्य संयम की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। साध्वीवृंद ने गीत के द्वारा खाद्य संयम के महत्त्व को बताया। इस अवसर पर सरदारपुरा सभा अध्यक्ष माणकचंद तातेड़ व तेयुप उपाध्यक्ष श्रेयांस कोठारी कार्यक्रमों की जानकारी दी। कार्यक्रम
का संचालन सभा मंत्री महावीर चोपड़ा ने किया।
पर्युषण पर्व पर आयोजित विभिन्‍न दिवसों के कार्यक्रम में गीत व धर्मोपदेश के माध्यम से आध्यात्म में रमण करने की प्रेरणा दी।
क्षमापना पर्व : ओसवाल कम्युनिटी सेंटर व अमरनगर तेरापंथ भवन में मैत्री महापर्व क्षमायाचना पर्व मनाया गया, जिसमें तेरापंथी सभा, सरदारपुरा, तेयुप-सरदारपुरा, तेममं-जोधपुर, टीपीएफ-जोधपुर व अणुव्रत समिति-जोधपुर के सदस्यों ने उपस्थिति दर्ज करवाई और सभी से क्षमायाचना की। इस अवसर पर समाज के सभी सदस्यों ने तेयुप, सरदारपुरा द्वारा आयोजित सामुहिक पारणे में अपने उपवास का पारणा किया।